केंद्र सरकार ने 15 लाख टन धान से इथनॉल बनाने की मंजूरी देकर पंजाब को बड़ी राहत दी है। यह निर्णय शेलर मिलर के लिए भी बेहद राहत देने वाला है। गर्मी बढ़ने के साथ मील में रखे धन में नमी आती है और इससे ही इसमें खराबी आने का डर भी बढ़ता है, ऐसी स्थिति में मिलारो को बड़ा नुकसान होता है, ऐसे में केन्द्र का यह निर्णय राहत देने वाला होगा।
चावल की देशभर से ज्यादा मांग न आने और गोदामों में चावल भरा होने के कारण इस साल धान की मिलिंग धीमी गति से हो रही है।

60 प्रतिशत धान अब भी है मील में
आपको बता दें कि पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सैणी का कहना है कि अब तक 60 प्रतिशत धान अभी भी शेलरों में लगा हुआ है, सिर्फ तक 40 प्रतिशत धान की मिलिंग हुई है ऐसे में मिलारो की समस्या बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने के साथ मिलिंग में मुश्किल होगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बेशक यह मान रहा हो कि उन्हें केंद्र से 15 लाख टन धान इथनॉल बनाने के लिए भेजने की मंजूरी मिल गई है लेकिन शेलर मालिक इसे बड़ी राहत नहीं मान रहे हैं।
गेहूं को लेकर अभी से है चिंता
धान उठा नहीं है और मिलरो को अभी से गेहूं की चिंता सताने लगी है। अप्रैल माह से मंडियों में गेहूं आनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में ट्रांसपोर्ट उस तरफ लग जाएगी,गोदामों से धान को उठाने के लिए ट्रांसपोर्ट मिलनी ही मुश्किल हो जाएगी। पिछले सप्ताह इसी समस्या को लेकर शेलर मालिक मुख्य सचिव केएपी सिन्हा से भी मिले थे। उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया था।
- पाकिस्तान में भयंकर बवाल, TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प; 10 से अधिक लोगों की गई जान
- किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर 2 गायक बने जीवनसाथीः प्रतिमा को साक्षी मानकर एक-दूसरे को पहनाई वरमाला
- RSS बैन की मांग पर MP में सियासत: कांग्रेस बोली- बात अगर कर्नाटक से उठी है तो दूर तलक जाएगी, BJP ने किया तीखा प्रहार
- हाजी ब्रदर्स पर ED-CBI की छापेमारी: उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत 3 राज्यों में फैला कारोबार, 70 गाड़ियों में पहुंचे अफसर
- जनसुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस विधानसभा से किसको मिला टिकट, NDA और महा गठबंधन को देंगे टक्कर