नई दिल्ली। एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हो रही है वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने की घोषणा की है.
मंगलवार को सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये बढ़ा दिये हैं. इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेस भी बढ़ा दिया है, पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 2 रुपये बढ़ा दिया गया है.
पेट्रोल-डीजल में की गई बढ़ोत्तरी के बाद अब पेट्रोल के दाम 13 रुपये और डीजल 10 रुपये बढ़ गए हैं. हालांकि यह बढ़ोत्तरी अंतर्राष्ट्रीय दरों में दाम गिरने के हिसाब से समायोजित हो जाएगी. जिसका असर ग्राहकों की जेब पर नहीं पड़ेगा.