क्या आप रेडियों सुनने की शौकिन हैं? क्या आप अपने स्मार्टफोन पर FM रेडियो सुनना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप जल्द ही अपने स्मार्टफोन पर FM रेडियो एक्सेस का आनंद ले सकेंगे, क्योंकि सरकार एक एडवाइजरी लेकर आ रही है, जिसमें मोबाइल फोन निर्माताओं से डिवाइस पर एफएम रेडियो (FM Radio) के एक्सेस के लिए आसान फंक्शन देने के लिए कहा गया है. इसके बाद, आप अपने स्मार्टफोन पर आसान से एफएम रेडियो सुन पाएंगे. आइए डिटेल जानते हैं.
ICEA मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि आईटी मंत्रालय ने इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) को निर्देश जारी किए हैं. सरकार की तरफ से भेजी गई एडवाइजरी में कहा गया है कि यह सिर्फ लोगों को रेडियो की सर्विस देने के लिए ही नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि आपदा के समय रेडियो का एक्सेस बेहद आसान हो.
इसके साथ ही सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि अब से स्मार्टफोन में हमेशा एफएम रेडियो एक्टिव यानी इनेबल रहना चाहिए. सरकार का कहना है कि स्मार्टफोन में एफएम रेडियो को इस तरह से सेट किया जाए ताकि किसी भी आपदा के समय इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. अब सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों से फोन में अनिवार्य रूप से एफएम रेडियो के फीचर को ऐड करने को कहा है.
केंद्र ने इस एडवाइजरी में अंतरराष्ट्रीय संचार संघ (आईटीयू) का भी हवाला दिया है. इसका मानना है कि प्राकृतिक आपदा में रेडियो प्रसारण शुरुआती चेतावनी देने और जिंदगी बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने में रेडियो से बड़ी मदद मिली थी. उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि एफएम चैनल संगीत की सुविधा देते हैं जो सभी के लिए मुफ्त है, इसलिए इसकी पहुंच भी ज्यादा लोगों तक है. ऐसे में यह एडवाइजरी एफएम रेडियो के श्रोताओं की संख्या बढ़ाने में भी मदद कर सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक