प्रयागराज. सुप्रीम कोर्ट ने 8 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट में जज बनाए जाने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने उसमें से केवल 6 नामों पर सहमति जताई है. अब इन 6 जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. केन्द्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति के लिए जो अधिसूचना जारी की गई है उनमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार -दशम, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, और हरवीर सिंह के नाम शामिल हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए 8 न्यायिक अधिकारियों के नामों की केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने दो अप्रैल की बैठक में 8 न्यायिक अधिकारियों के नाम की बतौर हाईकोर्ट जज सिफारिश भेजी गई थी.

इसे भी पढ़ें : कमिश्नर की पत्नी को गन पॉइंट पर बाथरूम में ले गए आरोपी, फिर कर डाला ये कांड, इधर बेटे ने खुद को कमरे में किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

सिफारिश में थे इनके नाम-

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा
  • अब्दुल शाहिद
  • अनिल कुमार
  • तेज प्रताप तिवारी
  • संदीप जैन
  • अवनीश सक्सेना
  • मदन पाल सिंह
  • हरवीर सिंह