रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से धान का कोटा 24 से बढ़ाकर 32 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की थी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक  मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ की चावल खरीदी कोटा 55 फीसदी कम कर दिया है. इससे छत्तीसगढ़ के सामने धान खरीदी को लेकर एक संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर धान खरीदी में बोनस दिए जाने का विरोध किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार अब छत्तीसगढ़ सरकार से केवल 11 लाख टन चावल ही खरीदेगी. पिछले साल 24 लाख टन धान खरीदा था.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान से सेंट्रल पूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन करने की अनुमति मांगी थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पासवान को पत्र भी लिखा था. उसके बाद दिल्ली दौरे पर जाकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की थी.

छत्तीसगढ़ ने इस साल करीब 85 लाख मीट्रिक टन धान 2500 रुपये की दर से खरीदने का लक्ष्य रखा है. एक किलो धान से करीब 680 ग्राम चावल निकलता है.