VLC Player काे तो आप भूले नहीं हैं. कैसे भूलेंगे, वीडियो देखने के लिए ये सबसे बढ़िया माध्यम था. केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद यूजर्स दूसरे एप्लीकेशन की ओर स्विच कर गए थे. लेकिन अब फिर से इसे डाउनलोड के लिए ओपन कर दिया गया है. वेबसाइट के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक 7.3 करोड़ लोग अब तक इसे डाउनलोड कर चुके हैं. साथ ही, यह प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (ministry of electronics and it) ने वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट पर बैन लगाया था. इसे अब हटा दिया गया है. बैन हटने के बाद यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस साल की शुरुआत में इस पर बैन लगाया गया था. अब केंद्र सरकार द्वारा बैन हटाने के बाद इसे VideoLan की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में वीएलसी प्लेयर (VLC Player) ने केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी को कानूनी नोटिस दिया था. इसमें पूछा था कि उनकी सेवाओं को क्यों प्रतिबंधित किया गया है. कंपनी ने इस पर पक्ष रखने का आग्रह किया था. साथ ही, यह चेतावनी भी दी थी कि यदि प्रतिबंध के पीछे वाजिब तर्क नहीं दे पाएंगे तो वे आगे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. आखिरकार यह बैन हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी