![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. आनंदपुर साहिब से आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने वीरवार को अग्निवीर स्कीम को वापस लेने की मांग की. उन्होंने लोकसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों नौजवानों से को केंद्र सरकार बेरोजगारी में धकेल रही है.
उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के अंदर आते जिला मोहाली में पिछले कल ही एक अग्निवीर को पुलिस ने चोरी करते हुए पकड़ा है. उस अग्निवीर ने खुद बयान दिया है कि हमारा कोई भविष्य ही नहीं है, जिसके चलते वह मजबूर होकर ये कर रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2022_06_15_at_9_48_59_PM-1024x573.png)
उन्होंने कहा कि हरियाणा में आगे चुनाव है. यही कारण है कि वहां की भाजपा सरकार ने घबरा कर अग्निवीरों के लिए स्पेशल घोषणा की है, क्योंकि वह भी अग्निवीर स्कीम से सहमत नहीं हैं.
कंग ने बजट में भी भेदभाव का आरोप लगाया कि यह बजट संविधान के खिलाफ है. बजट भाषण में एक शब्द अन्नदाता आया, जबकि कुछ दिन पहले ही भाजपा खुद ही इस अन्नदाता को आतंकवादी तक बोल रही थी. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए और बजट में भी इसका प्रावधान करना चाहिए था.
- MP BREAKING: पूर्व IAS अफसर को बड़ी जिम्मेदारी, प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य बनाए गए शिवनारायण मिश्रा
- Ravidas Jayanti: CM डॉ. मोहन बोले- संत शिरोमणि रविदास के विचारों को शालेय पाठ्यक्रम में कर रहे शामिल
- धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी के बाद बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से सर्चिंग कर लाखों की शराब जब्त, माफियाओं में मचा हड़ंकप
- 38th National Games: विजेता खिलाड़ियों के साथ खेल वन में CM धामी ने किया पौधरोपण, बोले- खेल के साथ हमारे लिए…
- ED की कार्रवाई पर शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम’ टिप्पणी, SC ने कहा- दहेज प्रताड़ना की तरह हो रहा PMLA कानून का दुरुपयोग