नई दिल्ली.केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अनेक बड़े फैसले लिए हैं. इसमें पॉक्सो एक्ट में संशोधन से लेकर गगनयान के लिए बड़ी रकम का आबंटन करने के साथ किसानों के हितों में भी अनेक फैसले लिए हैं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद इन फैसलों की जानकारी दी. केंद्र सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पॉक्सो एक्ट में संशोधन कर 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मृत्यु दंड के प्रावधान करने के साथ-साथ अनेक प्रावधान को कठोर किया गया है.  इसके साथ ही कैबिनेट ने अंतरिक्ष में 3 लोगों के ले जाने वाले गगनयान अभियान को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए 10 हजार करोड़ रुपए तक का खर्चा आ जाएगा. वहीं साल 2019 के लिए कोपरा (मिलिंग) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,511 रुपए से बढ़ाकर 9,521 रुपए प्रति क्विंटल, कोपरा गोला का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,750 रुपए से बढ़ा कर 9,920 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.