रायपुर. केंद्र सरकार ने कोल उत्पादक राज्यों को एक और बड़ा झटका दिया है. केंद्र ने लिखित तौर पर साफ कर दिया है कि कोल ब्लॉक से मिलने वाली अतिरिक्त लेवी (करारोपण) की राशि राज्यों को नहीं मिलेगी.
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने राज्यसभा में इससे संबंधित सवाल उठाया था. उन्होंने कोल ब्लॉक्स से एकत्र की गई अतिरिक्त करारोपण (taxation) की जानकारी मांगी थी और पूछा था कि राज्यों को कब तक उनके हिस्से की राशि दी जानी की योजना है ? साथ ही पूछा था कि छत्तीसगढ़ राज्य को उसके हिस्से की चार हजार करोड़ रुपये की राशि कब तक दी जाएगी ?
सदन में दी गई जानकारी
इस पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने लिखित जवाब में बताया कि कोयला ब्लॉकों से अतिरिक्त लेवी के रूप में कुल 6 हजार 967 करोड़ 30 लाख रुपए एकत्र किए गए हैं. जिसमें से करीब 60 फीसदी यानी 4 हजार 24 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि सिर्फ छत्तीसगढ़ के 6 कोल ब्लॉक से अर्जित की गई है. केंद्र सरकार ने भारत के विद्वान एएसजी से राय लेने के बाद ये तय किया है कि राज्यों को ये राशि नहीं दी जाएगी. हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय में भारत के संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत 2021 की मूल वाद संख्या 5 दायर किया है. राज्य सरकार ने केंद्र से इस अतिरिक्त लेवी की मांग की जा रही है. राज्य सरकार का कहना है कि अतिरिक्त लेवी की धनराशि पर उसका हक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक