राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद किसान अब उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. किसानों के यूपी मिशन को लेकर केंद्र सरकार सकते में आ गई है. किसानों के इस मिशन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों से चर्चा करने, सुनने और निराकरण करने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : पश्चिम बंगाल के बाद किसानों का टारगेट उत्तर प्रदेश, जानिये क्या है ‘मिशन यूपी’ का ब्लू प्रिंट
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान यूनियनों को आंदोलन को समाप्त करना चाहिए. भारत सरकार ने किसानों से साथ लगातार बातचीत की है. कानून के किसी प्रावधान को लेकर अभी भी कुछ आपत्ति है तो सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें ः इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 में MP ने लहराया परचम, 20 में से 11 अवार्ड पाकर देश में दूसरे स्थान पर
दरअसल दिल्ली में लंबे समय से डेरा डाले बैठे किसान अब उत्तर प्रदेश कूच करेंगे. इसका खुलासा राष्ट्रीय किसान मजदूर किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्य शिव कुमार शर्मा कक्काजी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में किया. शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने कहा कि किसान आंदोलन का अगला टारगेट मिशन यूपी है. बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करेंगे. बीजेपी को छोड़ किसी को भी वोट देने का आंदोलन चलाया जाएगा. यूपी में किसान आंदोलन को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इंदिरा गांधी ने अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता पाने के लिए लगाई थी इमरजेंसी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक