दिल्ली. मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.

आज कैबिनेट की बैठक में इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए से जुड़ा फैसला ले लेगी. सरकार ने उम्मीदों के मुताबिक ही महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी.

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2018 से लागू किया जाएगा. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को दो फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ देंगी. इससे केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा.