अंबिकापुर। जाने-माने ठेकेदार टीनू सिंह के केदारपुर कार्यालय में मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी व एक्साइज विभाग ने दबिश दी है. छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ है, अभी तक इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है. अधिकारी छापेमारी के संबंध में जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं.

शहर में किसी ठेकेदार के यहां सेंट्रल जीएसटी, एक्साइज विभाग के अधिकारियों की दबिश का संभवत: यह पहला वाकया है. वाराणसी में पदस्थ सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस लिहाज से कयास लगाए जा रहे हैं विभाग ने मिली शिकायत कर सही तरीके से पड़ताल करने के बाद ही दबिश दी है.

ठेकेदार के कार्यालय से क्या-क्या बरामद हुआ यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन जिस तरह से ठेकेदार का न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के नेताओं से उठना-बैठना है, उससे तरह-तरह की बात हो रही है.