अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में आज लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिकारी ने एक मामले में कार्रवाई न करने के बदले रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी।
READ MORE: बेकाबू हुई नायब तहसीलदार: खाद लेने आई महिला किसानों को जड़े थप्पड़, बाल खींचकर पीटा, Video वायरल
लोकायुक्त रीवा की टीम ने सिविल लाइन तिराहे पर स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में बुधवार दोपहर कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी कुमार सौरभ को उनके घर से पकड़ा गया। इंस्पेक्टर के खिलाफ 29 नवम्बर को वीरेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि ई-वे बिल के मामले में 60 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद टीम ने सत्यापन किया और 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार मझगवां के व्यापारी वीरेन्द्र कुमार से कार्य सुविधा के बदले लगातार दबाव बनाकर अवैध वसूली की मांग की जा रही थी। व्यापारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और निर्धारित योजना के अनुसार जैसे ही कुमार सौरभ ने 20 हजार रुपये स्वीकार किए, टीम ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को सर्किट हाउस ले जाकर आगे की पूछताछ और औपचारिकताएं पूरी की गईं।
READ MORE: IAS संतोष वर्मा की पदोन्नति पर लटकी तलवार: ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के बाद चर्चा में अफसर, अब महिला से जुड़े गंभीर मामले में HC से जांच की मिली मंजूरी
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि आरोपी अपने सरकारी पद का उपयोग कर लंबे समय से लोगों पर अनैतिक दबाव बना रहा था। फिलहाल लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


