कुमार इंदर, जबलपुर। Madhya Pradesh जबलपुर में सीबीआई (CBI) ने बुधवार को सेंट्रल जीएसटी (Central GST) ऑफिस से एक इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमिश्नर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आज दोनों अधिकारियो को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से तीन दिन की रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ करेगी।
होटल कारोबारी से मांगी थी 10 लाख की घूस
दरअसल, जबलपुर के गौरी घाट रोड स्थित जीएसटी ऑफिस में बुधवार को सीबीईआई टीम ने दबिश दी थी। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर सचिन खरे ने होटल कारोबारी विवेक त्रिपाठी के ओयो ट्रांजैक्शन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने होटल व्यवसायी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। इसी मामले को निपटाने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा, इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मचा हड़कंप
एक आरोपी फरार, रातभर चली पूछताछ
होटल कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। जिसके बाद CBI ने बुधवार को दबिश दी। इंस्पेक्टर सचिन खरे और असिस्टेंट कमिश्नर को 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। सीबीआई की टीम रातभर आरोपी अधिकारियों से पूछताछ करती रही। गिरफ्तार किए गए अफसरों के घर पहुंचकर भी तलाशी ली थी। बताया जा रहा है कि जीएसटी ऑफिस के अन्य अधिकारी भी जांच के दायरे में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


