चंद्राकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल गोदाम में मंगलवार को सेंट्रल एक्साइज की विजलेंस टीम ने दबिश देकर माल ले जा रही एक मालवाहक गाड़ी को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है सीजीएसटी की विजलेंस टीम ने यह कार्रवाई जीएसटी समेत अन्य करों की चोरी के संबंध में की है। जानकारी के मुताबिक जब्त किये गए मालवाहक वाहन में सिगरेट के फिल्टर से संबंधित सामग्री थी जिसे बाहर भेजा जा रहा था। इस मामले में कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में वे कुछ कह पाएंगे।
जब्ती किया गया माल निमिष अग्रवाल नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। निमिष का कहना है कि उसने माल से संबंधित जीएसटी और टैक्स से संबंधित तमाम दस्तावेज जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को सौंप दिया है। निमिष अग्रवाल ने आरोप लगाा है कि इस कार्रवाई के पीछे रेलवे में केटरिंग के बड़े ठेकेदार और स्टेशन के सामने स्थित सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल का हाथ बताया है। निमिष अग्रवाल का कहना है कि विजय अग्रवाल से उनका पारिवारिक विवाद है और उसने विजय अग्रवाल के खिलाफ पीएफ से संबंधित शिकायत की थी, जिसकी वजह से विजय अग्रवाल ने दुर्भावना वश 15-20 लोगों के साथ आकर जिस गाड़ी में माल लोड था उसकी हवा निकाल दी और हाथापाई भी की है। दोनों ही परिवारों के आपस मे कई मामले न्यायालय में चल रहे है और आज की कार्रवाई भी उसी का परिणाम है।
उधर इस पूरे मामले में होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल का कहना था कि स्टेशन में उनकी कैंटीन है जिसके चलते उनका आना जाना लगा रहता है। स्टेशन में गोदाम के पास जमा भीड़ को देखने वो वहाँ पहुंचे थे, वहाँ उपस्थित निमेष अग्रवाल के द्वारा गाली गलौच करने पर वो अपने मित्र के साथ वहां से चले गए। उनका कहना था कि निमेष अग्रवाल और उसके परिवार के साथ उनका विवाद जरूर है जो कि मामला कोर्ट में चल रहा है। विजय अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में उनका कोई लेना देना नही है।