नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 31 जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया है. इनमें से छत्तीसगढ़ का एक भी जिला अस्पताल शामिल नहीं है, वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के 10 जिला अस्पताल शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने देश में डॉक्टरों की किल्लत को दूर करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिहाज से 2021-22 तक 75 मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ मौजूदा जिला अस्पतालों से संबद्ध करने का निर्णय लिया था. इस कदम से देश में 15 हजार से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति की 26 सितंबर को नई दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें 31 जिला अस्पताल को नए मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करने का फैसला लिया गया.

इनमें जम्मू और कश्मीर से दो, राजस्थान के 10, उत्तर प्रदेश के तीन, मध्यप्रदेश के 10 और तमिलनाडु के 6 जिला अस्पताल शामिल हैं. लेकिन सूची में छत्तीसगढ़ के एक भी जिला अस्पताल को स्थान नहीं मिला है. जानकारों के मुताबिक, देशभर में केंद्र सरकार द्वारा खोले जाने वाले मेडिकल कॉलेज की पहली सूची है, अभी 50 कॉलेजों की घोषणा होनी बाकी है. इस लिहाज से आने वाली सूचियों में छत्तीसगढ़ के भी जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के तौर पर उन्नत करने की संभावना बरकरार है.