नई दिल्ली। केंद्रीय गृह विभाग ने 2019 बैच के आईपीएस अफसरों का राज्यवार कैडर अलॉटमेंट किया है. इसमें छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिले है. जिसमें से उमेश प्रसाद गुप्ता को होम केडर छत्तीसगढ़ मिला है. बाकी 7 अलग-अलग राज्य से हैं. इससे पहले नए कैडर के छत्तीसगढ़ को 6 आईएएस अधिकारी मिले थे.
2019 बैच के जिन आईपीएस को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉटमेंट हुआ है, उनमें छत्तीसगढ़ निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता, झारखंड के रहने वाले रॉबिंसन गौरिया, मध्य प्रदेश के संदीप कुमार पटेल, तेलंगाना के राजानाला स्मृतिक, मध्यप्रदेश के मयंक गुर्जर, उत्तर प्रदेश के चिराग जैन, बिहार के पूजा कुमार और बिहार के रहने वाले विकाश कुमार को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है.
पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें- 👉👉 Cadre Allocation CSE2019_19012021
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग-अलग राज्य के 150 नए आईपीएस अफसर देश को दिए है. जिन्हें अब आगे प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. सभी को राज्यवार कैडर अलॉटमेंट किया गया है. जिसके बाद प्रदेश में आईएएस औऱ आईपीएस रैंक के अफसर बढ़ गए हैं.
BREAKING- छत्तीसगढ़ को मिले छह आईएएस, DoPT ने जारी की 2020 बैच की सूची, होम कैडर से कोई अधिकारी नहीं