रायपुर। एयरपोर्ट में आज पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान पुलिस और भाजपाईयों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. बात बढ़ती देख जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को बीच बचाव करने उतरना पड़ा. राजीव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल यह पूरा वाक्या केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर हुआ. भाजपा कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर खासे उत्साहित थे. जिसकी वजह से उनकी पुलिस से गर्मागरम बहस हुई. नड्डा आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और प्रदेश की सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
रामलाल करेंगे समीक्षा बैठक
नड्डा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी आज रायपुर पहुंचे. वहीं रामलाल अपने 3 दिवसीय प्रवास पर रायपुर आए हैं. रामलाल यहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे इसके साथ ही वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से चुनाव के मद्देनजर फीडबैक भी लेंगे.