आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बस्तर प्रवास के दौरान शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उनके कार्यों का याद किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से संग्रहालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध होने के बाद मैं अपने मंत्रालय से 25 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने का काम करूंगी.
गीदम रोड में स्थित शहीद गुण्डाधुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सुकमा के लिए रवाना हो गई. वहीं माटी पुत्र कहे जाने वाले शहीद गुण्डाधुर के पक्ष में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों के भलाई के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. लेकिन बस्तर में कहीं ना कहीं उनका नाम दबा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों के साथ नेताओं की मांग पर मैं शहीद गुंडाधुर का एक संग्रहालय बस्तर में बनाने की घोषणा करती हूं, जिससे उनके काम और नाम को हमारे युवा पीढ़ी जाने.
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर योद्धा शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर प्रवास पर आईं केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गीदम रोड में स्थित शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा में माल्यापर्ण किया व पराधीन भारत की स्वतंत्रता की लडा़ई में उनके योगदान का स्मरण किया.
इसके साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिलख नारायण अग्रवाल की प्रतिमा व कुम्हारपारा में अमर शहीद जवान विजय कुमार के स्मारक में भी माल्यार्पण किया व श्रद्धासुमन अर्पित किए. कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा व आभार प्रदर्शन अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें