दिलशाद अहमद, सूरजपुर। कलेक्टर थप्पड़ मामले के पीड़ितों का हालचाल जानने उनके घर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह पहुंची. उन्होंने मुलाकात के दौरान कलेक्टर के तबादले की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही. वहीं एसडीएम और टीआई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की मांग की.

कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने रामानुजनगर स्थित निवास में ही हैं. उन्हे कलेक्टर के युवक को थप्पड़ मारने की जानकारी लगी, उन्होंने  इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की. इसी कड़ी में रेणुका सिंह ने पीड़ित युवक अमन मित्तल और नाबालिग बालक के घर पहुंचकर उनका हाल चाल जाना. इस दौरान रेणुका सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भूपेश बघेल ने महज खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. इसके पहले भी लोगों से साथ मारपीट हुई है, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. ऐसे कलेक्टर के खिलाफ यह छोटी सी कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. इस संबंध में भारत सरकार को निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगी. साथ ही मारपीट पर पीड़ित का परिवार एफआईआर करवाएगा. हम लोग उस पर कार्रवाई चाहेंगे. पीड़ितों से मुलाकात के दौरान रेणुका सिंह के साथ जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू भी उपस्थित थे.