दिल्ली. केंद्रीय रोजगार और स्किल डेवलपमेंट राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का बयान भाजपा के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान संविधान बदलने की बात करने वाले हेगड़े के बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है. उन्हें इस बयान के बाद धमकी भी मिलनी शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि कर्नाटक के कोप्पल जिले में ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए हेगड़े ने कहा था कि- कुछ लोग कहते हैं सेक्युलर शब्द संविधान में लिखा है इसलिए आपको उससे सहमत होना पड़ेगा. हेगड़े यहीं पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि हम संविधान की इज्जत करते हैं लेकिन निकट भविष्य में ये बदला जाएगा. संविधान पहले भी कई बार बदला जा चुका है और हम सत्ता में हैं और संविधान भी बदलेगा. हम उसे बदलेंगे. बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए हेगड़े ने कहा कि अगर कोई कहता है कि मैं मुसलमान हूं, मैं क्रिश्चयन हूं या मैं हिंदू हूं तो समझ में आता है लेकिन वो लोग जो खुद को सेक्युलर कहते हैं मैं समझ नहीं पाता कि उनको क्या कहूं. ये वो लोग हैं जिनकी जड़ों का कुछ अता-पता ही नहीं है. अगर कोई कहता है कि मैं सेक्युलर हूं तो मैं उसे संदेह की नजर से देखता हूं. मैं समझ नहीं पाता कि उसे क्या समझूं क्योंकि मुझे उसकी पहचान के बारे में कुछ पता ही नहीं चल पाता. हेगड़े के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा और संघ पर निशाना साध लिया है. विपक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाया. राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हेगड़े के बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि अगर किसी शख्स को संविधान और उसकी मूलभावना में भरोसा नहीं है तो उसे संसद सदस्य होने का भी कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हेगड़े के बयान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें बर्खास्त करने के नारे लगाते रहे.
उधर हेगड़े को बयान के बाद धमकी भी मिलनी शुरू हो गई हैं. कर्नाटक के कालबुर्गी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन के नेता गुरूसंत पट्टेदार ने हेगड़े की जबान काट कर लाने वाले को एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की. पट्टेदार ने कहा कि ये मेरी गाढ़ी कमाई का पैसा है और मैं इसे उस आदमी को देना पसंद करूंगा जो हेगड़े की जुबान काट कर लाएगा। पट्टेदार ने कहा कि उनके इस बयान पर ओवैसी ने भी उनकी सराहना की है. फिलहाल हेगड़े के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर होकर बयान की अपने अपने तरीके से व्याख्या करने में जुटे हैं.