कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री और एमपी बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर दौरे पर हैं. यहां आज अहम बैठक होने वाली है. जिसमें कई कंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी, कमलनाथ और अमित शाह के दौरे को लेकर भी बयान दिया है.

चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक पर कहा कि आज ग्वालियर-चंबल संभाग की अहम बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बड़े नेता रहने वाले है. चुनाव की रणनीति पर मंथन होना है. स्थानीय समिति से लेकर शीर्ष नेतृत्व तैयारी में लगी हुई है. ग्वालियर की अंतिम बैठक है. प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव के आगे के रोड मैप पर चर्चा होगी. अंबाह और दिमनी विधानसभा का सम्मेलन भी है.

राहुल की फिल्म नहीं चली

राहुल गांधी को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस ने अनेक बार कपड़े बदल बदल कर अनेक स्वरूप में जनता के सामने पेश किया है. लेकिन वो फिल्म चल नहीं पाई है. आगे भी नहीं चलने वाली है. न्यायालय के निर्णय का सवाल है. न्यायालय ने सजा पर स्टे किया है, लेकिन सरनेम मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड: कमलनाथ की भक्तिमय तस्वीर के साथ प्रदेश के हर गांव में लगाएगी धर्म चौपाल

आज तक कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई

कमलनाथ के ट्वीट पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी तो हमेशा जनता के लोगों के पास जाकर संकल्प पत्र तैयार करती है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसको करती है. ये कांग्रेस का कल्चर है. इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. राजीव गांधी आए बोले नौकरी देंगे. लेकिन आज तक कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई.

संत मोरारी बापू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: भगवान को चढ़ाया जल, महामृत्युंजय के मंत्रों से किया पूजन अर्चन

अमित शाह के आने की तारीख तय नहीं

ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और अमित शाह के शामिल होने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है. अमित शाह जी रहेंगे, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus