दिल्ली. मध्य प्रदेश में बीजेपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक मुख्यमंत्री का घोषणा नहीं कर पाई है. बीजेपी ने सीएम फेस के चयन को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पार्टी ने सीएम के सिलेक्शन के लिए तीन नाम तय किए हैं. जिसमें लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है.
इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार के गठन लेकर मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश सरकार के गठन पर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है. मुझे आशा है कि सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे. फैसले के बाद जो भी नया मुख्यमंत्री सामने आएंगे वो हमारे अगले 5 साल के मुख्यमंत्री होंगे.”
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी नें बंपर जीत हालिस की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने सीएम के सिलेक्शन के लिए तीन नाम तय किए हैं. बीजेपी मध्य प्रदेश के लिए के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है. ये सभी पर्यवेक्षक राज्य में विधायक दल की बैठकें करेंगे. इसके बाद नाम का चयन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक