राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी लंबित मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का आज 8वां दिन है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में 3500 जूनियर डॉक्टरों ने अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब जूडा के समर्थन में सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है. जिसके चलते मेडिकल टीचर्स आज यानी सोमवार को काली पट्टी बांध करके काम करेंगे.
बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में आया सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सोमवार दोपहर 12 बजे बैठक होगी. बैठक के बाद एसोसिएशन भी हड़ताल पर जा सकता है. मेडिकल टीचर्स ने जूडा की मांगे मानने के लिए सरकार को दिया था 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है.
इसे भी पढ़ें ः अवैध खनन में ब्लास्टिंग से मजदूर की बेटी की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
आपको बता दें जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 31 मई से हड़ताल पर हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की थी. हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को24 घंटे के भीतर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था इसके साथ ही कोर्ट ने डॉक्टरों के नहीं लौटने पर सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया था. वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर के 3500 हजार जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री ने शराब को बताया बड़ा टॉनिक, कहा- कोरोना काल में मदिरा बेहद जरूरी
ये है मांगें
- सरकार की ओर से 6% सालाना मानदेय बढ़ाने का वायदा पूरा किया जाए
- जूनियर डॉक्टरों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए
- कोरोना के दौरान प्रति महीने 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का वायदा पूरा किया जाए
- जूनियर डॉक्टर्स को ग्रामीण सेवा के बंधन से मुक्त किया जाए
- कोरोना काल में सेवा के लिए प्रशस्ती पत्र दिया जाए जिसका फायदा सरकारी भर्तियों में मिले
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी से उठी धार्मिक स्थल खोलने की मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- बड़े वर्ग की आजीविका संकट में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक