सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले का समीक्षा करने के लिए दिल्ली से एक केंद्रीय उच्च स्तरीय टीम राजधानी रायपुर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक तीन सदस्यीय टीम 6 दिन तक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 अस्पतालों का मुआयना करेगी. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जिले में कोरोना के मामले अधिक आ रहे है, इन जिलों का सर्वे करेंगे.

सर्वे के प्राप्त आंकड़े का समीक्षा कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से प्रदेश को आवश्यकता अनुसार मदद मिल सकेगी. साथ ही जांच दल द्वारा व्यवस्था को लेकर कमी बताए जाने पर उसमें सुधार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि टीम एम्स के साथ कोविड-19 अस्पतालों में जांच और उपचार व्यवस्था का निरीक्षण करेगी.

बता दें कि केंद्र से आई जांच टीम में एनआईएमसी के डॉ अनुभव सिन्हा, दिल्ली सफदरगंज अस्पताल की डॉ गीता यादव और एनसीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर अनुभव श्रीवास्तव शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 2667 नए मरीज मिले. रायपुर में 933 नए मामले सामने आए. नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. सक्रिय केस 20 हजार 689 है, जबकि 19 हजार 608 लोग ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 22 लोगों की मौत हुई, जिसमें 13 रायपुर के हैं. राज्य में अब तक 335 व रायपुर में 177 मरीजों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 6.35 लाख सैंपल्स की जांच हो चुकी है.