रायपुर। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र और छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन के उल्लेख को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. बृहमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं का आचरण हमेशा दोहरेपन और तूच्छता का रहा है. कोरोना की लड़ाई से लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तक कांग्रेस का विरोध जनता को गुमराह करने वाला, झूठ फैलाने वाला और दहशतगर्दी का रहा है. पिछले 1 साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता को लेकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है. कांग्रेस पार्टी कोरोना से लड़ाई लड़ने के बजाए मोदी से लड़ाई में लगे हुए है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कोरोना काल की दुहाई देते हुए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है. दूसरी ओर उनके संरक्षण में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हजारों करोड़ रूपए खर्च कर नई राजधानी क्षेत्र में आवश्यकता नहीं होते हुए भी इसी कोरोना काल में विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री महल, मंत्री महल व हज महल बना रही है. आखिर क्यों ?
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रिगणों के निवास के रहते हजारों करोड़ रूपये खर्च कर नये महल बनाने की क्या आवश्यकता है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को यह भी बताना चाहिए कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जिसकी यू.पी.ए. सरकार में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार ने आवश्यकता को रेखांकित किया था. अब इसी प्रोजेक्ट का किस मुंह से विरोध कर रही है. यही तो कांग्रेस व कांग्रेस के नेताओं का विरोधाभाषी चरित्र है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता हमेशा कॅन्फ्यूजन में रहते है. कांग्रेस पार्टी ने पहले लाॅकडाउन का विरोध किया. अब सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री खुद लाॅकडाउन लगा रहे है और राहुल गांधी देश में लाॅकडाउन की बात कर रहे हैं. कांग्रेस एवं कांग्रेस के नेताओं ने खुले आम टीकाकरण का विरोध कर देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया. छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिक स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने तो एक कदम आगे जाते हुए कहा था कि वे छत्तीसगढ़ की जनता को कोविक्सीन नही लगवाएंगे. केन्द्र सरकार को-वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ में न भेजे. अब यही कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी वेक्सीनेशन के लिए हल्ला मचा रही है. यह कांग्रेस का कैसा दोहरा चरित्र व दोहरा मापदण्ड है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कमान अपने हाथ में लेकर पूरे देश में कोरोना के खिलाफ अभियान चलाना चालू किया, तो कांग्रेस पार्टी और इनके राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने कोरोना को लेकर अधिकार विकेन्द्रीकरण की मांग कर कार्रवाई के अधिकार राज्यों को देने की मांग की. जब केन्द्र ने राज्यों को अधिकार दे दिया गया और जब ये कुछ नहीं कर पा रहे है, तो फिर केन्द्र के ऊपर आरोप क्यों लगा रहे है. यही कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं का दोहरा चरित्र है.
बृजमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए 70 लाख वैक्सीन के स्थान पर अब तक 65 लाख वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करा दिया है. वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार को 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए 1 करोड़ 35 लाख वैक्सीन की व्यवस्था करनी थी, उसकी व्यवस्था करने में छत्तीसगढ़ सरकार के हाथ पैर फूल रहे हैं. सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया कि उन्होंने कब-कब किन-किन कम्पनियों को कितने-कितने वैक्सीन का आडर किया है. कितने पैसे एडवांस में दिये है बल्कि टीकाकरण को भी वर्ग भेद व आरक्षण के भेट में चढ़ाकर पूरे प्रदेश आराजक स्थिति पैदा कर दी है. छत्तीसगढ़ देश में एक मात्र राज्य जहाँ कांग्रेस ने वैक्सीनेशन में भी आरक्षण लागू किया है.
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा वेक्सीन को लेकर फैलाए गए नकारात्मक बयानों और झूठ के चलते ही आज जनता के मन में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों का वैक्सीनेशन की ओर झुकाव कम हुआ है. यही कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने वैश्विक महामारी को भी राजनीति करने का माध्यम बना लिया है. कांग्रेस जनता की मौत पर राजनीति करना चाह रही है. देश की जनता इनकी दोहरे चरित्र को अच्छे से समझ रही है और आज कांग्रेस की दुगर्ति इन्ही सब कारणों से हुई है.
बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी से अब जवाब आना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार द्वारा इस कोरोना के इस भीषण महामारी के कालखण्ड में विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री महल, मंत्री महल, हज महल का निर्माण क्यों किया जा रहा है ?
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक