नई दिल्ली। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल में हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बंगाल कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली में गृह मंत्रालय में डेपुटेशन (प्रति नियुक्ति) पर बुलाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले पर टीएमसी के सांसद कल्याण बैनर्जी ने आपत्ति जताते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को कड़ा पत्र लिखा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिन बंगाल कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय, दिल्ली में डेपुटेशन पर बुलाया गया है. उनमें में डायमंड हार्बर एसपी भोलानाथ पांडेय, दक्षिण बंगाल एडीजी राजीव मिश्रा और डीआईजी प्रेसीडेंसी रेंज प्रवीन त्रिपाठी शामिल हैं. इन अधिकारियों को दिल्ली बुलाए जाने पर बंगाल की राजनीति फिर से गरमा गई है.

मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पहले ही इन्हें दिल्ली भेजने से इंकार कर दिया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी के सांसद कल्याण बैनर्जी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर इस कदम पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सीधे-सीधे गृह मंत्री के अधिकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार पर अफसरों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया.