केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (SASCI) के तहत 2025-26 के अंतर्गत दिल्ली के विकास के लिए 821.26 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की है. दिल्ली सरकार के अनुसार, इस मंजूर राशि का 66 प्रतिशत हिस्सा पहली किश्त के रूप में जारी किया जा चुका है. यह सहायता राशि स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन, जल, बिजली और मेट्रो जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी.
केंद्र से प्राप्त इस सहायता का उपयोग पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस राशि को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए पूंजीगत निवेश हेतु विशेष सहायता योजना लागू की है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जारी की गई राशि से दिल्ली के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा, जिसमें 716.00 करोड़ रुपये 33 बहु-प्रतीक्षित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए स्वीकृत किए गए हैं. इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन, जल संसाधन और बिजली से संबंधित योजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 105.26 करोड़ रुपये की राशि एमआरटीएस फेज-4 के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर से संबंधित परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की गई है.
मुख्यमंत्री ने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली के पूंजीगत विकास के लिए 600 करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके बाद, केंद्र सरकार ने इस राशि को बढ़ाते हुए 821 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है.
केंद्र से मिले फंड पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस फंड का उपयोग दिल्ली को ‘विकसित दिल्ली’ के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में किया जाएगा. केंद्र सरकार ने 716 करोड़ रुपये की राशि को पार्ट-I के तहत 33 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए मंजूरी दी है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, आवास और परिवहन से संबंधित योजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 105.26 करोड़ रुपये की राशि पार्ट-III के अंतर्गत मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) के फेज-4 की प्राथमिकता परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की गई है, जिसे मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.
रेखा गुप्ता ने PM मोदी का जताया आभार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार से मिली तात्कालिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा करेगी, ताकि राजधानी के निवासियों को इसका सीधा लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भविष्य में दिल्ली के लिए और सहायता की मांग के लिए वह पुनः केंद्र सरकार से संपर्क करेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक