नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ रेमडेसीविर इंजेक्शन के साथ रेमडेसीविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडियंट के निर्यात पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. स्थिति में सुधार के साथ निर्यात पर पाबंदी हटाई जाएगी.

रेमडेसीविर की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने तमाम घरेलू उत्पादकों से अपनी वेबसाइट पर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी साझा करने के लिए निर्देश जारी किया है, जिससे जरूरतमंद उनसे संपर्क स्थापित कर सकें. इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों को स्टॉक को वेरिफाई करने के साथ कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाने को कहा है.