सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के बीच टी-20 सीरीज चल रही है. आज सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में दोनों ही टीमों का मुकाबला था. पहले महिलाओं का मैच खेला जना था. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होना था. मैच तो शाम 4.30 बजे से शुरू हो गया. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका.

महिलाओं का मैच रद्द
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिलाओं के मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 130 रन बनाए ही थे, कि बारिश आ गई. और फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मिहलाओं में 5 टी-20 मैच की सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज का चौथा मुकाबला था. जो रद्द हो गया. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.

कुछ देर से शुरू होना है पुरुषों का मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी मैदान में कुछ ही देर बाद पुरुष टीम के बीच मुकाबला शुरू होना है. जहां संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है. जहां टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच सेंचुरियन के इस मैदान में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा. जिस पर सबकी नजर रहेगी। पहले ही इस मैच में बारिश की आशंका जताई गई थी. ऐसे में अब फैंस की नजर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले से पहले बारिश के बादलों पर है. क्योंकि अगर मैच देरी से शुरू हुआ तो छोटा हो जाएगा. हलांकि उम्मीद की जा रही है मैच समय से शुरू जाएगा.