दिल्ली। कट्टरपंथियों और आतंकियों ने पूरी दुनिया में ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि पूरे मुस्लिम समुदाय के प्रति दुनिया के लोगों में भारी गलतफहमी घर कर गई है। अब प्रतिष्ठित एयरलाइंस के मालिक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है।
दुनिया की जानी मानी ब्रिटिश एयरलाइंस कंपनी रेयान एयर के सीईओ ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है। जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया है। एयरलाइंस के सीईओ माइकल ओ लियरी ने एयरपोर्ट्स पर मुसलमानों की अतिरिक्त चेकिंग की मांग करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान पुरुष ज्यादातर आतंकी होते हैं इसलिए जरूरी है कि एयरपोर्ट्स पर उनकी चेकिंग में सावधानी बरती जाए।
उनके इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर इस स्टेटमेंट को लेकर उनपर नस्लभेद के आरोप लगने लगे और लोगों ने इस पूर्वाग्रह वाले बयान की आलोचना शुरू कर दी है। रेयान माइकल ने यह बात एक इंटरव्यू में कही है। माइकल ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर सवाल पूछा गया था।