रायपुर.CEO छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रथम चरण में बस्तर लोक सभा में हो रहे मतदान को लेकर कहा है कि इनसे जलिये मत इनकी बराबरी करिये .वोट करिये. ये संदेश बताता है कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का और योग्य नेता चुनने का अधिकार है. यहां जिस तरह से भयमुक्त होकर लोग पूलिंग बूथ पहुंच रहे हैं वो काबिले-तारीफ है.
इनसे जलिये मत इनकी बराबरी करिये।
वोट करिये। #ChhattisgarhVotes #BastarVotes@SpokespersonECI @ECISVEEP #GoVote#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/V6cDhJu6go— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 11, 2019
छत्तीसगढ़ के बस्तर में इसका सकारात्मक प्रतिसाद सामने आ रहा है यहां के लोग बढ़चढ़ मतदान करने पहुंच रहे हैं. बस्तर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.