रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को दिए गए सर्टिफिकेशन कोर्स के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा ली गई, जिसमें 116 रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों उत्तीर्ण घोषित कर दिए गए हैं. विधानसभा निर्वाचन संबंधी ली गई इस परीक्षा में उत्तीर्ण रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भी प्रतिवेदित कर दी गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्टिफिकेशन कोर्स से संबंधित यह प्रशिक्षण 1 से 4 सितम्बर 2018 तक दिया गया. सर्टिफिकेशन कोर्स के प्रशिक्षण के बाद गत 3 अक्टूबर 2018 को इन रिटर्निंग ऑफिसरों और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की परीक्षा ली गई.

यह परीक्षा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस स्थित सम्मेलन कक्ष (आडिटोरियम) में आयोजित कराई गई। इस परीक्षा में  116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए.

जानकारी दी गई कि परीक्षा में शामिल रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के बाद उत्तीर्ण सभी 116 परीक्षार्थियों अर्थात् रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के परिणाम की घोषणा कर दी गई है .