Cervical Cancer Vaccine in India: नई दिल्ली. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer ) से महिलाओं को बचाने वाला पहला स्वदेशी टीका ‘क्वैड्रीवैलेंट’ ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचवीपी) लॉन्च किया गया. टीका बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा, अभी कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन गर्भाशय ग्रीवा का टीका अन्य टीकों की तुलना में बहुत किफायती होगी. यह संभवत इस साल के अंत में लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा.
Cervical Cancer के लक्षण
- बच्चेदानी से गंदे पानी का रिसाव
- सेक्स के वक्त खून आना, दर्द होना
- पीरियड्स का अनियमित होना
- कमर या पैर में अधिक दर्द होना
- पेशाब में रूकावट
पूनावाला ने कहा कि पहले सरकार के माध्यम से टीका उपलब्ध कराया जाएगा और अगले साल से कुछ निजी भागीदार भी इसमें शामिल होंगे. हमारी योजना 20 करोड़ खुराक तैयार करने की है. पहले भारत में टीका उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद ही इसे अन्य देशों को निर्यात किया जाएगा.
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि टीके से संबंधित अनुसंधान पूरा हो चुका है और अब अगला चरण उसे आमजन के लिए उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा, यह समारोह वैज्ञानिक प्रक्रिया के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया. जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले ने कहा कि इस टीके को विकसित करने की प्रक्रिया में देश भर में 2,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस तरह के अनुसंधान में निजी-सार्वजनिक साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण होती जा रही है, यह सह-निर्माण दुनिया में बदलाव लाने वाला है.
क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो सर्विक्स में शुरू होता है. दरअसल महिलाऔ के गर्भाशय के निचले हिस्से में यूट्रस और वजाइना से जुड़ने वाली सिलेंडर नुमा नाली को सर्विक्स कहा जाता है. ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय की बाहरी सतह पर जो सेल्स होते हैं वहां से शुरू होते हैं. असामान्य खून का बहाव, पेल्विस में दर्द और पेशाब करने के दौरान दर्द होना आदि इसके लक्षण हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण, कहा – विश्व की एकमात्र नदी जिनकी परिक्रमा की जाती है
- कारोबारी से 32 लाख की लूट करने वाला थानाध्यक्ष गिरफ्तार, साथी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला?
- सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का किया निरीक्षण, कहा- चारों धाम रेल कनेक्टिविटी से जाएंगे जुड़