Cervical Cancer Vaccine Launch News: देश को आज महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) का स्वदेशी टीका मिल जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोटेक्नोलॉजी विभाग (Serum Institute of India) आज सुबह 9.30 बजे इस स्वदेशी वैक्सीन को लॉन्च करेंगे।
इस वैक्सीन की मदद से सर्वाइकल कैंसर की बीमारी (disease of cervical cancer) से बचाव में आसानी होगी. डीसीजीआई (DCG) ने 12 जुलाई को इस वैक्सीन को बाजार की अनुमति दी थी. यह पहला चतुर्भुज मानव पेपिलोमावायरस वैक्सीन (QHPV) (papillomavirus vaccine) है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस स्वदेशी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लॉन्च कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इस अवसर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञ इस वैक्सीन के बारे में जानकारी देंगे और अपने विचार साझा करेंगे.
WHO की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के अनुसार, भारत में हर साल 1.23 लाख सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं. इसमें करीब 67 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. सर्वाइकल कैंसर के मामले में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है. सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है. आंकड़ों के अनुसार, 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है.
What is Cervical Cancer ?
सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो सर्विक्स में शुरू होता है. दरअसल, महिला के गर्भाशय के निचले हिस्से में गर्भाशय और योनि को जोड़ने वाले सिलेंडर के आकार के खांचे को गर्भाशय ग्रीवा कहा जाता है. अधिकांश गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर गर्भाशय की बाहरी सतह पर कोशिकाओं से शुरू होते हैं. लक्षणों में असामान्य रक्त प्रवाह, श्रोणि में दर्द और पेशाब करते समय दर्द शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक