रायपुर. आज सिर्फ सही पोश्चर (Right Posture) में न बैठने की वजह से लोगों को पीठ (back), कमर (Waist), शरीर (Body), एड़ियां (Heels), सिर और गर्दन में दर्द की समस्या 70-80 प्रतिशत तक बढ़ गयी है.

  हर दूसरा व्यक्ति इन शारीरिक दर्द की परेशानियों से गुजर रहा है, वहीं थोड़ी सी लापरवाही होने लोगों में स्पॉन्डिलाइटिस, गठिया, सर्वाइकल, साइटिका, स्लिप डिस्‍क (Slip Disc), मोटापा (Obesity), तनाव से मसल्‍स और हड्डियों का संकुचित होना, घुटनों में दर्द और महिलाओं में पीसीओडी की समस्‍याएं हो रही हैं.

 खास बात है कि कोरोना काल में बैठने का यह तरीका सिर्फ व्‍यस्‍क और नौकरीपेशा लोगों का ही नहीं बदला है बल्कि स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों, कॉलेज और दफ्तर जाने वाले युवाओं और जवानों का भी बदल गया है. जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से गंभीर शारीरिक दर्द के मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन आप इन तमाम समस्याओं को फिजियोथैरेपी के माध्यम से दर्द से राहत पा सकते है.