CES 2024: 2-in-1 लैपटॉप पहले भी लॉन्च हो चुके हैं. आसुस समेत तमाम कंपनियों ने ऐसे लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं. हालांकि, लंबे अरसे के बाद किसी कंपनी ने ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसमें दो ऑपरेटिंग सिस्टम मिलते हैं. हम बात कर रहे हैं Lenovo ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid की.

इस डिवाइस को CES 2024 में पेश किया गया है. इसकी खासियत पर बात करें, तो इसमें आपको Android और Windows दोनों का मजा मिलता है. इससे पहले जितने भी 2-in-1 प्रोडक्ट हुए, उनमें से किसी में भी दो ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं मिलते थे.

कमाल का स्विच!

अगर आप इसे लैपटॉप मोड में इस्तेमाल करते हैं तो रेगुलर लैपटॉप की तरह विंडोज 11 पर काम करता है. लेकिन अगर आप इसे टैबलेट मोड में स्विच करते हैं तो पल भर में यह फुल-फ्लेज्ड एंड्रॉइड 13 टैबलेट बन जाता है. इसमें डिटैचेबल स्क्रीन दी हुई है. जब आप इसे कीबोर्ड से कनेक्ट करते हैं तो यह लैपटॉप बन जाता है और जब कीबोर्ड से अलग करते हैं तो यह टैबलेट मोड में काम करने लगता है.

ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid के स्पेसिफिकेशन्स

लेनोवो ने ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid डिटैचेबल डिस्प्ले दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से इस लैपटॉप को टैबलेट में कनवर्ट कर पाएंगे. स्क्रीन से अलग होते ही यह टैबलेट की तरह काम करने लगेगा. इस 2 इन 1 लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल 7 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है. इसमें लेनोवो ने 32GB रैम, 1TB स्टोरेज और 75WHr की बड़ी का सपोर्ट दिया है. यह फीचर्स लैपटॉप मोड में काम करेंगे.

अगर आप इसे टैबलेट मोड में इस्तेमाल करते हैं तो आपको Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसमें आपको 38WHr का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको 14 इंच की स्क्रीन मिलती है. लेनोवो इस डिवाइस को इस साल के दूसरे क्वार्टर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 1,66,009 रुपये खर्च करने पड़ेंग.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक