लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कई CFO का तबादला हुआ है. जारी आदेश के मुताबिक राजीव पांडेय CFO मुरादाबाद बनाए गए हैं. राजीव पांडेय को CFO बिजनौर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सुरेंद्र सिंह CFO मेरठ, सुभाष कुमार CFO फतेहगढ़ बनाए गए हैं. सुभाष कुमार को मैनपुरी का अतिरिक्त चार्ज मिला है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : उत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय में CBI का छापा, एक अधिकारी हिरासत में, कर्मचारियों में हड़कंप
इसके अलावा अनूप सिंह CFO उन्नाव बनाए गए हैं. इन्हें FSTC उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार मिला है. अनिमेष सिंह बाराबंकी के CFO बनाए गए हैं. प्रतीक श्रीवास्तव CFO कानपुर देहात बनाए गए हैं. तबारक हुसैन CFO ललितपुर, सत्येंद्र पांडे CFO फिरोजाबाद बनाए गए हैं. सत्येंद्र पांडेय को CFO इटावा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वहीं चंद्रमोहन शर्मा को CFO प्रयागराज का चार्ज मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक