अभनपुर. अगर आपके भीतर है रंगोली बनाने का हुनर, तो यह दिवाली बन सकती है और भी खास. दरअसल, सबसे प्राचीन लोक चित्रकला रंगोली को प्रतोसाहित करने के उद्देश्य से अभनपुर नगर पालिका ने ‘हमर आंगन, सुघ्घर आंगन, सुघ्घर अभनपुर के तहत ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इसके तहत कुल 3 विजेता और 12 प्रतिभागी चयनित होंगे. जिन्हें कैश प्राइज से सम्मानित किया जाएगा.


क्या करना होगा ?
इस रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की प्रकिया काफी सरल है. बस आपको इस दिवाली अपने घर में आंगन में बनाए हुए सुंदर रंगोली की तस्वीर के साथ वार्ड नंबर और नाम अंकित कर आधिकारिक वॉहट्सऐप नंबर पर भेजना होगा.
जीत सकते हैं 5 हजार रुपए तक कैश प्राइज
- पहला पुरुस्कार – 5,000 रुपए
- दूसरा पुरुस्कार – 3,000 रुपए
- तीसरा पुरुस्कार – 2000 रुपए
इस नंबर पर करें वाटसऐप :-
1. उत्रसेन गहिरवारे जी -9981310708.
2. मोग बाई हरवंश -9399603487.
3. मिनट -6263817649.
4. बबलू सिन्हा 9993187716.
5. रानी साहू -9774578951.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें