सरगुजा/मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर हैं. मनेन्द्रगढ़ के नागपुर चौकी क्षेत्र में खड़ी ट्रक में बाइक टकराने से बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. दोनों मृतक मनेन्द्रगढ़ के चौघड़ा निवासी हैं. मृतक में एक मनेन्द्रगढ़ न्यायालय में चपरासी के पद पर पदस्थ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
कार और दो बाइक में भिड़ंत से तीन लाेगों की मौत
मनेन्द्रगढ़ जिले में ही कार और 2 बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में 2 अलग-अलग बाइक में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है. 1 गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में 2 पुरुष और 1 युवती शामिल है. वहीं कार में सवार 2 युवक भी घायल हुए हैं और 2 मौके से फरार हो गए हैं. बता दें कि, नेशनल हाइवे 43 में स्थित ग्राम बरबसपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि, 3 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि, कार ड्राइवर नशे में धुत्त था. जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त 4 युवक कार में सवार थे. जिसमें से 2 युवक घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बस और कार में भिड़ंत से एक की मौत
उदयपुर NH पर अलकापुरी के पास रॉयल बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत बस पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि छठ पूजा कर बिहार से वापस रायपुर लौट रहे परिवार की कार सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ में रायल बस से टकरा गई. बस से टकराने पर कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरी ओर बस भी पलट गई. दुर्घटना में कार सवार एक की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं यात्री बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक