रमेश सिन्हा, महासमुंद।  छत्तीसगढ़ में मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा. महासमुंद के लिए मंगल अमंगल साबित हुआ है. महासमुंद जिले में बाइक सवार 3 दोस्तों की जान सड़क हादसे में चली गई. इसके पहले ओडिशा में 6 लोगों की जान चली गई.

दरअसल, ट्रेलर और बाइक की टक्कर हुई है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीनों दोस्त सवार थे. तीनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. तीनों युवक जोबा गांव के बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में थे. फिलहाल ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हादसा पटेवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 53 का है.

बता दें कि महासमुदं के छह श्रद्धालुओं की मौत एक कार हादसे में हो गई. यह हादसा ओडिशा के नुआपाड़ा इलाके में हुआ. जब कार एक पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी श्रद्धालु नृसिंहनाथ मंदिर से लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

महासमुंद के रहने वाले सभी श्रद्धालु महा शिवरात्रि के अवसर पर पड़ोसी राज्य से भगवान नृसिंहनाथ मंदिर से लौट रहे थे. तभी उनकी कार बेकाबू हो गई. इस हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में कराया जा रहा है.