जांजगीर-चांपा। हैदराबाद से रोजी-रोटी कमाकर अपने गांव जा रहे एक मजदूर को क्या पता था कि वो जिस ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहा है वो उसके लिए काल साबित होगा. परिवार के साथ हैदराबाद से लौटने के बाद अपने घर जा रहे मजदूर की ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. ये हादसा जांजगीर-चांपा में हुआ.

 जांजगीर-चांपा में रविवार को ई-रिक्शा के पहलटने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह भेजा गया हैं, अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये ई-रिक्शा बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के पास से गुजर रहा था, और तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया. ई-रिक्शा में सवार मृतक मालखरौदा के कुरदा गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि मृतक रोजी-रोटी कमाने के लिए हैदराबाद गया हुआ था और वहां से अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था.