सुरेंद्र जैन, धरसींवा. बिलासपुर से रायपुर आ रही एक बस तड़के सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई. ये बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घटना सुबह 4 बजे की है. जो कि धरसींवा के पास हुई. फिलहाल घायलों को धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए.