अजय सूर्यवंशी, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur district of Chhattisgarh) जिले में यातायात व्यवस्था (traffic department) बदहाल है. यातायात विभाग की नाकामी की वजह से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा समाज (Korwa tribe) के एक शख्स को बेलगाम डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
बगीचा तहसील चौराहे (Jashpur accident news) पर आज पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता कोरवा (lalita karwa) के देवर को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. पैदल जा रहे शिव कोरवा (shiva korwa death news) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया.
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लचर यातायात व्यवस्था का आरोप लगाया. साथ ही चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक का शव को मुख्य सड़क से नहीं हटाने के कारण यंहा दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही.
इसके बाद राजस्व विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि के साथ समझाइश देकर पुलिस ने यातायात सुगम बनाया गया. अभी समझाइश के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया है. फिलहाल मृतक के परिवार को 10 हजार की सहायता राशि दी गई है.
दरअसल, बगीचा की मुख्य सड़कों पर यातायात की लचर व्यवस्था के कारण यहां आए दिन पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे और अन्य राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं. यहां तहसील चौराहा पर अम्बिकापुर – जशपुर के अलावा पंडरापाठ की ओर से आने वाली वाहनों का अधिक दबाव बना रहता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक