Accident News : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आज भीषण सड़क हादसे हुए हैं, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बिलासपुर, बालोद, जगदलपुर, कोरबा और धमतरी से सामने आई इन घटनाओं में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसों की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली युवक की जान

बिलासपुर के जयरामनगर क्षेत्र के मोहतरा चौक के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मस्तूरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ट्रक-हाइवा की भिड़ंत में चालक की मौत

बालोद में रनचिरई थाना क्षेत्र के मोखा गांव के पास एक ट्रक और हाइवा में भीषण टक्कर हुई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा पास की वेल्डिंग दुकान में जा घुसी और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया और उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।

बाइक से टक्कर के बाद ऑटो पलटा, 12 मजदूर घायल

जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास देर रात एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया, जिसमें सवार 12 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना परपा थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि लामनी पार्क के पास मजदूर मक्का तोड़ने गए हुए थे, वहां से वापस घर लौटने के दौरान मजदूरों से भरा ऑटो वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं दुपहिया वाहन सवार को भी इस हादसे में चोटआई है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतमा चौकी के सफलवा गांव में मजदूरी कर लौट रहे 24 वर्षीय सुमित धनवार की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर और पलटने से मौत हो गई। ट्रैक्टर सुमित को टक्कर मारने के बाद बेकाबू होकर उसके ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेशनल हाईवे पर ट्रेलर-पिकअप में भिड़ंत, दो घंटे यातायात रही बाधित

कोरबा में ही कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 के गुरसिया पुल पर एक और बड़ा हादसा हुआ, जहां ब्रेकडाउन ट्रेलर के पीछे से तेज रफ्तार पिकअप जा भिड़ी। हादसे के कारण हाईवे पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पिकअप में चावल लदा हुआ था। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

अनियंत्रित होकर पलटी ई-रिक्शा, पांच स्कूली बच्चे घायल

धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्री रोड जैन सुपर बाजार के सामने ई-रिक्शा पलटने से पांच स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक टिकरापारा और अंबेडकर चौक से स्कूली बच्चों को रिक्शा से गोकुलपुर गवर्नमेंट स्कूल ले जा रहा था, तभी नशे में धुत चालक की लापरवाही से सड़क पर साइकिल सवार दूसरे स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में ई-रिक्श अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में रिक्शा में सवार 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। बच्चों को मामूली चोटे आई है। तत्काल उन्हें धमतरी के जिला अस्पताल और निजी अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालात सामान्य है।