शशिकांत डिक्सेना, कोरबा। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। पहली दुर्घटना आज सुबह 3 बजे केंदई गांव के पास हुई, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर समेत 3 लोग महाकंभ से लौटते समय घायल हो गए। दूसरी घटना में तेज रफ्तार दो बाइक सवारों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई। तीसरी घटना में अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से दो युवकों की जान चली गई। वहीं, कटघोरा के गौरी मंदिर के पास हुई चौथी घटना में बस से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार 2 युवकों की जान चली गई।
पहली घटना – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बोधराम कंवर हुए हादसे का शिकार
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर महाकंभ से लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हुए हादसे के बाद घायल पूर्व विधायक के साथ अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से लौटते समय रात के करीब 3 बजे केंदई गांव के पास उनकी थार गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। इस दौरान उनकी गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद विधायक समेत सभी घायलों को तत्काल कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता भी पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। बता दें कि बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और उन्होंने सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है।
दूसरी घटना – शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे दंपति की मौत
रविवार को नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढ़ा के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बिरबल पटेल के छोटे भाई की शादी 1 फरवरी को होने वाली थी, जिसका निमंत्रण देने के लिए पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल और गौरी पटेल ग्राम बांधा खार जा रहे थे। इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर स्कूली छात्र तेज रफ्तार में सामने आ रहे थे। नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढ़ा के पास दोनों बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद दीपिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।
तीसरी घटना – पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक
तीसरी दुर्घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजग्लीन बिंझारा के पास हुई। जहां बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाइक में तीन लोग सवार थे, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
चौथी घटना – बाइक और बस की भीषण भिड़ंत
चौथी घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र की है, जहां गौरी मंदिर के पास एक बाइक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कटघोरा पुलिस ने शुरू की वाहनों की सघन जांच
कटघोरा पुलिस ने वाहन चालकों की सघन जांच शुरू की, जिसमें बाइक सवारों के दस्तावेजों की पड़ताल की गई। बिना हेलमेट और शराब के नशे में गाड़ी चला रहे चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिला एसपी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस का स्टाफ पूरी मुस्तैदी से इस अभियान में जुटा रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें