CG Accident News : प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. रायपुर–जबलपुर NH-30 पर सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नशे में धुत स्कूटी सवार और बाइक चालक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दुबहा निवासी नरेंद्र साहू के रूप में हुई है. हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगरदा गांव के पास नशे में धुत एक स्कूटी सवार युवक और बुलेट (CG 07 BD 4975) के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक नशे की हालत में लग रहा था. टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. मौके पर ही नरेंद्र साहू ने दम तोड़ दिया.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है. स्कूटी सवार युवक को मामूली चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में रखा गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अंबिकापुर-सीतापुर मुख्य मार्ग में सड़क हादसा
अंबिकापुर में मंगलवार सुबह रफ्तार ने कहर बरपाया है. अंबिकापुर-सीतापुर मुख्य मार्ग पर ट्रक ने खड़ी ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी. घटना कोतवाली थाना इलाके के लूचकी घाट ओवर ब्रिज के पास की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


