मनोज यादव/ लक्ष्मीकांत बंसोड़, कोरबा/बालोद। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसा हुआ है. पहली घटना कोरबा जिले की है, जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला और 3 साल के मासूम बच्चे को ठोकर मार दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए हैं. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दूसरी घटना बालोद जिले की है, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गीधाली माईनस के सामने हंगामा कर रहे हैं.
कोरबा में महिला और बच्चे को कार ने रौंदा
कोरबा के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला और उसके 3 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला अपने बच्चे को स्कूटी पर बिठाकर जा रही थी, तभी सीजी 12 एवाई 5220 नंबर की आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के कारण महिला और बच्चा सड़क पर गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों और कर्मचारियों ने कार चालक और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
बालोद में बुजुर्ग की मौत
बालोद जिले के गीधाली माइनस क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. यहां ट्रक से टकराकर बाइक सवार अन्नू राम यादव, जो गैंजी गांव के निवासी थे, गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है.
हादसा गीधाली माइनस के पास हुआ, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया. डौंडीलोहारा थाना और दल्लीराजहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है. मृतक बुजुर्ग दल्लीराजहरा से अपने गांव की ओर लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक