CG Accident News : आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर के कालीपुर इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए सीधे तालाब में जा घुसा. हादसे में स्कॉर्पियो सवार 6 युवकों में से 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 की जान बचा ली गई. मृतकों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवर के रूप में हुई है.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की रफ्तार करीब 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी. तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी. बताया जा रहा है कि सभी 6 युवकों ने क्रिकेट मैच के बाद जमकर शराब पार्टी की थी. लौटने के दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हुई. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में उतरकर बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय युवकों की मदद से दो घायलों को बाहर निकाला गया, जबकि पुलिस को भी सूचना दी गई.
सूचना पर परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को तालाब से बाहर निकाला. इस हादसे में भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीन अन्य युवक सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


