कोरबा\बालोद। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना कोरबा जिले की है. यहां बाइक सवार एक शख्स ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है. दूसरी घटना बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई है. दोनों ही मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

सड़क हादसे में पिता की मौत, दो बच्चे घायल

कोरबा के करतला थाना अंतर्गत पसरखेत मुख्य मार्ग के पास ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पिता के साथ दो मासूम पुत्र तीन लोग पसरखेत से अपने गृहग्राम कोलगा लौट रहे थे. तभी ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही कार से बचने बाइक को ठोकर मार दी. इस दौरान घटना स्थल पर ही पिता की मौत हो गई और दो मासूम बच्चे घायल हुए हैं. मृतक का नाम राज तिर्की (38 वर्ष) कोलगा निवासी बताया रहा है.

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार दी. हसे में युवक नकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पोलइ मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान अर्जुन्दा थाना के देवगन गांव निवासी रामचरण उर्फ रामु सिन्हा पिता गंगा प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है. मृतक 8 साल से अपने ससुराल ग्राम घिना में रहता था. बीती रात अर्जुन्दा से वह अपने ससुराल घिना जा रहा था तभी फरसवानी गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद अर्जुन्दा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.